मुरादाबाद, अप्रैल 9 -- बाबा बर्फानी के दर्शनों को अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं की आमद मंडलीय जिला अस्पताल में बढ़ गई है। अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने पर चिकित्सकीय जांच के बाद दो दिन में दो सौ श्रद्धालुओं को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया गया। जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक सभी श्रद्धालुओं की चिकित्सकीय जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा कराए जाने का प्रावधान है। जांच के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दो दिनों में एकाएक काफी बढ़ी है। फिजीशियन, ईएनटी, ऑर्थोपेडिक सर्जन द्वारा चिकित्सकीय जांच होने के बाद सभी दो सौ श्रद्धालुओं को फिटनेस प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...