अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अमरनाथ यात्रा के दौरान बालटाल मार्ग पर बड़े स्तर पर डिजास्टर मैनेजमेंट मॉक ड्रिल का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसका नेतृत्व एएमयू जेएनएमसी के नर्सिंग अधिकारी ने किया। ड्रिल का संयोजन सशस्त्र सीमा बल, एसडीआरएफए एनडीआरएफ, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बरारीमार्ग मेडिकल एड सेंटर की टीम ने मिलकर किया। इसका फोकस ऊंचाई वाले कठिन क्षेत्रों में टीमों के इमरजेंसी रिस्पांस कौशल को जांचना और प्रशिक्षित करना था। मॉक ड्रिल में एएमयू के नर्सिंग अधिकारी संपत राज कुम्हार ने चिकित्सा क्षेत्र का नेतृत्व किया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश से प्रतिनियुक्त कमांडो अधिकारी मूर्ति (एसएसबी) के साथ काम किया। मॉक ड्रिल में वास्तविक आपदा की परिस्थिति का सिमुलेशन किया गया। संपत राज कुम्हार के नेतृत्व में...