गढ़वा, जुलाई 7 -- रंका, प्रतिनिधि। मां काली युवा संघ की ओर से अमरनाथ जाने वाले 23 श्रद्धालुओं को रविवार को रवाना किया गया। उससे पहले श्रद्धालुओं को तिलक लगा अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। यात्रियों के जत्थे की अगुवाई प्रदीप कमलापुरी कर रहे हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु कई पवित्र स्थलों का दर्शन भी करेंगे। प्रखंड मुख्यालय के मां काली युवा संघ के अध्यक्ष रंजीत सौंडिक के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष मोहित कुमार चौधरी, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार, संयोजक रानू राज, कमल सिंह, संरक्षक मुन्ना अग्रवाल, संदीप कमलापुरी, उत्तम पांडेय सहित अन्य लोगों ने श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर अंग वस्त्र प्रदान रवाना किया। संघ के अध्यक्ष रंजीत ने कहा कि सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी से अपने पंचायत, प्रखंड व जिला के समस्त सनातनियों के लिए मंगल कामना करेंगे । वहीं विगत...