जमशेदपुर, जून 21 -- बहरीन से लौट रहे अमरनाथ गिरोह के सदस्य निशु को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने के बाद उसे जमशेदपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। उसे जमशेदपुर लाने की तैयारी पुलिस कर रही है। वह लंबे समय से फरार था और अमरनाथ गिरोह से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों में शामिल बताया जा रहा है। अब पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड पर पूछताछ के दौरान अमरनाथ गिरोह के हथियारों के जखीरे को लेकर अहम सुराग मिल सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, निशु को ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर लाया जा रहा है। इसके बाद उसे दोबारा न्यायिक हिरासत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। जांच अधिकारियों को भरोसा है कि निशु से पूछताछ में गिरोह के छिपे हथियारों और अन्य सदस्यों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। गिरोह में वर्चस्व की जंग, मनीष से हुआ था विवाद पुलिस पूछताछ में निशु ने ...