नई दिल्ली, जुलाई 17 -- अमरनाथ गुफा का महत्व भला कौन नहीं जानता। हर साल लाखों श्रद्धालु कठिन यात्रा तय करके इस पवित्र स्थान पर भगवान शिव के दर्शन करने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरनाथ जैसी ही कुछ और गुफाएं भी भारत में मौजूद हैं, जहां शिव जी की महिमा की उतनी ही गहराई है जितनी अमरनाथ में। ये गुफाएं कहीं चट्टानों के भीतर छिपी हैं, तो कहीं समुद्र से घिरे द्वीपों पर। कुछ तो इतनी रहस्यमयी हैं कि आज भी उनके अंदर जाने की हिम्मत हर कोई नहीं करता। सावन के इस पावन महीने में अगर आप शिव के अलग-अलग दिव्य रूपों का अनुभव करना चाहते हैं, तो इन गुफाओं की यात्रा आपके लिए बेहद खास साबित हो सकती है।कोटेश्वर गुफा, उत्तराखंड उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित कोटेश्वर गुफा किसी अजूबे से कम नहीं है। ये गुफा 15-16 फीट लंबी और 2...