मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने दो किशोरियों को बीच सफर से ही उतारा। दोनों रिश्तेदार ही थीं। घरेलू काम करने के लिए अपने ही एक रिश्तेदार के साथ पंजाब जा रही थीं। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया। दोनों किशोरी कटिहार से ट्रेन पर चढ़ी थीं। पुलिस को गुरुवार की सुबह 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस से सूचना दी कि बोगी में दो किशोरी हैं। दोनों किसी संकट में फंसी लग रही हैं। उन्हें कोई अपहरण कर ले जा रहा है। तब तक ट्रेन समस्तीपुर से खुल चुकी थी। इस सूचना पर रेल थाना मुजफ्फरपुर के पुलिस पदाधिकारी और आरपीएफ के जवान आनन-फानन में प्लेटफार्म संख्या दो पहुंचे। स्लीपर बोगी में सफर कर रही दोनों किशोरियों को ...