हाजीपुर, अप्रैल 26 -- बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी) से चलने वालीं लंबी दूरी की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। भागलपुर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों ओर से एक-एक दिन रद्द करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों का रूट बदला गया है। इसके अलावा, सप्त क्रांति एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। 2 मई तक यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, यूपी के गोरखपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।ये ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी 1. दरभंगा से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा, औड़िहार, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज जंक्...