हल्द्वानी, मई 11 -- हल्द्वानी। समस्त वाल्मीकि समाज ने रविवार को सर्वसम्मति से अमरदीप वाल्मीकि को शहर के वाल्मीकि समाज का नया सरपंच नियुक्त किया है। सरपंच चयन व ताजपोशी समारोह में उन्हें पगड़ी पहनाकर समाज की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।अमरदीप वाल्मीकि इससे पूर्व उपसरपंच व चौधरी पद पर अपनी निष्ठा और समर्पण से समाज सेवा कर चुके हैं। उन्होंने भगवान वाल्मीकि के समक्ष शपथ ली कि वे हर व्यक्ति के लिए समर्पित रहेंगे और समाज की समस्याओं का समाधान करेंगे। यहां सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दिनेश आर्य, रेनू अधिकारी, प्रकाश हरबोला, संजय कोरंगा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...