हमीरपुर, दिसम्बर 11 -- औरैया, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर अमरदीप ढाबे के पास बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से युवक सड़क पर जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को जिला अस्पताल लाई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय विकास, पुत्र रामबाबू, निवासी हरिहरपुर, सिकंदरा कानपुर देहात अपने मामा के घर शिकोहाबाद गया था और रात में वहीं से बाइक से वापस लौट रहा था। हाईवे पर अमरदीप ढाबे के पास अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि विकास गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।...