कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- चायल तहसील के नौवापुर स्थित अमरदीप जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में बच्चों की तरफ से मेले का आयोजन किया गया। मेले में चाउमीन, चाट-फुल्की, खिलौनों, मिठाई, चुर्री, आदि की दुकाने लगाकर बच्चो ने सभी के मन को मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक झांकियां, नृत्य प्रोग्राम, सुंदर कलाकृतियों के साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक सुखरानी देवी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक अमर सिंह पटेल, अनूप सिंह पटेल, प्रधानाचार्या राखी सोनकर, सुजाता, संजीत, अंजली सिंह, नेहा सिंह और साक्षी सिंह आदि शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...