संतकबीरनगर, मई 31 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। अमरडोभा ग्राम पंचायत में तैनात सचिव अनूप कुमार की लापरवाही पर डीपीआरओ ने सख्त कार्रवाई की है। पंचायत में कराए गए कार्यों का विवरण समय पर उपलब्ध न कराने पर सचिव का एक माह का वेतन रोक दिया गया है। साथ ही तीन दिन के भीतर अभिलेख प्रस्तुत न करने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ग्राम पंचायत अमरडोभा निवासी विमल कुमार पुत्र आत्मा राम ने जिलाधिकारी को पत्र देकर वर्ष 2022-23 में पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी थी। शिकायत के अनुसार, सचिव अनूप कुमार द्वारा अभिलेख देने में टालमटोल की जा रहा है। मामले की जांच में देरी को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने यह निर्णय लिया। इस संबंध में सचिव अनूप कुमार ने बताया कि कार्यभार अधिक होने के कारण समय नहीं मिल सका। अभिलेखों को...