संतकबीरनगर, जून 17 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या के बाद सोमवार को पूर्व सांसद इं. प्रवीण निषाद मेंहदावल थाना क्षेत्र के अमरडोभा गांव पंहुचे। घटना में इस गांव के कई लोग आरोपित बनाए गए हैं। निषाद समाज के लोगों से मिलकर पूर्व सांसद ने घटना की जानकारी ली। सभी को किसी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं होने देने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक पक्ष के लोगों के द्वारा असलहा लहराने के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की। घटना में आरोपित बनाए गए लोगों ने पूर्व सांसद से कहा कि मामले में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा मामले में लोगों को उकसाते हुए मारपीट की घटना की थी। जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए है। मारपीट के दौरान असलहा लहराया गया था। उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई ...