बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- अमरगढ़ में पागल कुत्तों ने मृतक सरदार समेत 7 लोगों को काटा था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को गांव में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की जांच में परिजनों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृतक द्वारा एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज गांव में ही ले ली गई थी। यदि एंटी रेबीज सीरम वैक्सीन लगवाई होती तो सरदार की जान नहीं जाती। वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें एंटी रेबीज सीरम लगवाने के लिए नहीं कहा गया था। पागल कुत्ते द्वारा काटे गए गांव के अन्य छह मरीजों द्वारा भी एंटी रेबीज सीरम नहीं लगवाई गई। इनके द्वारा एंटी रेबीज वैक्सीन का कोर्स भी पूरा नहीं किया गया। इनमें से कुछ मरीजों ने दो वैक्सीन ही लगवाई हैं। इनके द्वारा की गई लापरवाही भारी पड़ सकती है। बता दें कि अमरगढ़ में एक माह पहले सरदार समेत 7 लोगों को प...