मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना के अमरख गांव में पहली बार दलित परिवार का युवा प्रिंस कुमार अग्निवीर का प्रशिक्षण लेकर रविवार को घर लौटा है। गांव के युवाओं ने प्रिंस का स्वागत किया और माला पहना कर खुली गाड़ी से गांव में घूमाया। स्थानीय संत कुमार व अमलेश पासवान ने बताया कि पिता अमर पासवान और माता वीणा देवी मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते हैं। कहा कि प्रिंस से गांव के युवाओं को भी प्रेरणा मिली है। मुखिया प्रतिनिधि शेखर रजक, प्रेम कुमार, शिक्षक पप्पू कुमार, लालदेव पासवान आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...