मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- औराई, एसं। औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव में अपहरण के बाद हुई पांच वर्षीय अमन कुमार की हत्या के मामले में उसके पिता शंभू सहनी ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने आठ लोगों को नामजद किया है। पुलिस में मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार एक नामजद आरोपित को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अमन के पिता ने आवेदन में बताया है कि 25000 रुपये के लेनदेन का मामला आरोपित किशोरी सहनी व उसके परिवार के साथ चल रहा था। इसको लेकर हमेशा विवाद होता रहता था। कई बार धमकी भी दी गई। इस बीच 23 अप्रैल को घात लगाकर आरोपितों ने गांव में भोज खाने गए अमन को बाइक से उठाकर ले गए। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उसकी गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैर को तोड़ दिया गया था। थानाध्यक्ष राजा सिंह न...