लखीसराय, जुलाई 27 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत खुटहा पूर्वी पंचायत के चेतन टोला में 14 वर्षीय छात्र अमन कुमार की निर्मम हत्या मामले में उसके पिता निलेश कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने शुक्रवार को बड़हिया थाना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित पिता ने दो किशोर समेत अन्य तीन लोगों पर हत्या की साजिश रचने और घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अमन कुमार स्थानीय मध्य विद्यालय चेतन टोला, खुटहा में आठवीं कक्षा का छात्र था। 24 जुलाई की सुबह वह 9:45 बजे स्कूल के लिए घर से निकला था। विद्यालय पहुंचने के बाद वह स्कूल परिसर के बाहर खड़ा रहा। जहां उसके दो साथी अपने हाथ में पिस्तौल और प्लास्टिक का पाइप लेकर पहले से मौजूद थे। दोनों ने मिलकर अमन को जबरन पथला गंगा घाट की ओर ले गए। वहां एक साथ...