रांची, मार्च 11 -- झारखंड में कोयला कारोबारियों के लिए आतंक बन चुका गैंगस्टर अमन साहू ढेर हो चुका है। मंगलवार सुबह पलामू जिले में हुए एनकाउंटर में झारखंड एटीएस ने उसे मार गिराया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब गैंगस्टर अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची लाया जा रहा था। पलामू में उसके साथियों ने काफिले पर हमला करके साहू को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान साहू को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके ने ढेर कर दिया। कोयला कारोबारी पर हमले के मामले में पूछताछ के लिए साहू को रांची लाया जा रहा था। मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि साव के गिरोह के सदस्यों ने उस वाहन पर अचानक हमला कर दिया जिसमें उसे लाया जा रहा था और रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंधेरीटोला के पास उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और गोलीबारी ...