रामगढ़, मार्च 12 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ पतरातू सर्किल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ भुरकुंडा थाना में दर्जन भर मामले शामिल हैं। इनमें बलकुदरा गोलीकांड और शताक्क्षी मिनरल प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी सिद्धांत बाउरी के सौंदा बस्ती पारटांड़ स्थित आवास पर गोलीबारी की घटना भी शामिल है। इसके अलावा, रंगदारी मांगने के कई मामले भी अमन साहू पर दर्ज हैं। अमन साहू का गैंग गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गैंग से जुड़े होने के कारण कोयला कारोबारी और ठेकेदारों को टारगेट करता था। साहू गैंग का मयंक सिंह भी लोगों को रंगदारी की धमकी दे चुका था। इस तरह की आपराधिक गतिविधियों के कारण अमन साहू का नाम झारखंड के कुख्यात अपराधियों में शामिल हो गया था। उसकी यह सक्रियता और गैंग्स की गतिविधि...