धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एटीएस के एनकाउंटर में मारे गए दुर्दांत अमन साहू के दोस्त के इशारे पर उसका गुर्गा धनबाद में रंगदारी के लिए व्यवसायी को हड़काने की तैयारी में था। बंगाल अलीपुरद्वार जेल में बंद देवघर निवासी आस्तिक पलिवार उर्फ गुड्डू उर्फ शशि के इशारे पर धनबाद के व्यवसायी को डराने की योजना थी। बरवाअड्डा पुलिस ने योजना को विफल करते हुए साहिल शर्मा को इससे पहले ही दबोच लिया। साहिल शर्मा धनबाद में हीरापुर प्रोफेसर कॉलोनी का रहनेवाला है। बरवाअड्डा पुलिस ने लोहार बरवा बाजार से पीछा कर खुदिया नदी पुल के पास साहिल को पकड़ा। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए साहिल की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में साहिल के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, सात गोलियां, एक मोबाइल और एक पल्सर बाइ...