रांची, जनवरी 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। हजारीबाग के गिद्दी थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट मामले में कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सोमवार को हाईकोर्ट ने हजारीबाग एसपी के जवाब पर असंतोष जताया। कोर्ट ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि मामले के अनुसंधानकर्ता अगर बीमार रहने के कारण गवाही देने नहीं आ रहे थे तो क्या उन्होंने छुट्टी का आवेदन दिया था। अगर, उन्होंने छुट्टी का आवेदन दिया था तो उसे अगली सुनवाई में प्रस्तुत करें, क्योंकि इस मामले में सिर्फ अनुसंधानकर्ता की ही गवाही शेष है। नवंबर 2024 से उनकी गवाही नहीं हो पा रही है, जिस कारण ट्रायल पूरा नहीं हो पा रहा है। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने हजारीबाग एसपी से स्पष्टीकरण मांगा था कि दो माह से अधिक समय बीतने के बाद भी अनुसंधानकर्ता गवाही की तिथि में उपस्थित नहीं हो र...