देवास, जून 6 -- मध्यप्रदेश के देवास जिले में सोमवार को 10वीं में पढ़ने वाली 16 साल की एक किशोरी ने घर की रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब मृतक लड़की के पिता और भाई ने दावा किया है कि अमन शेख नाम के एक युवक ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर किया। अमन शेख बालिका से छेड़छाड़ करता था धमकी देता था। वह मानसिक प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी। देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के बरौली में नाबालिग छात्रा की सुसाइड के बाद परिवार ने आरोप लगाया कि शेख उनकी बच्ची को स्कूल आते जाते समय परेशान किया करता था और साथ भागने के लिए दबाव बनाता था। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि छात्रा सोनकच्छ में पढ़ाई करने के लिए प्रतिदिन गांव से शहर आती-जाती थी। गांव का ही रहने वाला अमन शेख बीते 5-6 महीनों से उसका पीछा करता था और वह लगातार छेड़छाड़ कर उसे धमकी देता था की व...