पटना, जनवरी 7 -- अमन शुक्ला हत्याकांड: पटना के चर्चित अमन शुक्ला हत्याकांड में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में आपसी रंजिश के अलावा लव अफेयर के एंगल से भी जांच-पड़ताल कर रही है। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी पार्क के पास सोमवार की शाम पत्नी और बेटे के सामने कुख्यात अमन शुक्ला की हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस का दावा है कि शूटरों की पहचान कर ली है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। हत्याकांड की जांच के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी ...