गिरडीह, दिसम्बर 24 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना कहे जाने वाला पारसनाथ की तराई के गांवों में अमन शांति के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने मंगलवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया। गिरिडीह पुलिस ने गांव गांव में घूमकर ग्रामीणों से संवाद कर हाल-चाल लिया। ग्रामीणों ने खुलकर पुलिस पदाधिकारियों ने बातचीत भी की। बताया जाता है कि नक्सलग्रस्त इलाका में शुमार रहनेवाला पारसनाथ की तराई गांवों में अब अमन शांति की सुंगध फैल रही है। कभी नक्सलियों का ख़ौफ में रहनेवाले गांव में अब शांति और सौहार्द का वातावरण व्याप्त है। पहले पीरटांड़ के जिस गांव में पुलिस के दस्तक से सनसनी फैल जाती थी। गलियां सुनसान होती थी। कोई बात करनेवाला नजर तक नहीं आता था। अब पुलिस की कार्यशैली व पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर सम्बन्ध से रौनक लौट रही है। सीआ...