लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबले में उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे। कैंट स्थित दिलकुशा मैदान में सोमवार को खेले गए पहले मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उजय फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज ने फॉल्कंस रिर्जव को दूसरे रोमांचक मैच में 1-0 शिकस्त दी। उत्तर प्रदेश पुलिस और उजय क्लब ने मैच की शुरुआत से आक्रामक रुख अपना लिया। पहले हाफ में बेहतरीन खेल दिखाते हुए पुलिस के खिलाड़ियों ने उजय क्लब पर दबाव बना लिया। पुलिस की ओर से अमन ने 19वें मिनट में बेहतरीन गोल कर खाता खोला। 25वें मिनट में सैयद ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला। पहले हाफ में पुलिस की टीम ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में उजय क्लब के खिलाड़ियों ने अपनी रक्षा पंक्ति...