मेरठ, मई 23 -- सलारपुर गांव में बिजली नहीं आने की वजह से परेशान ग्रामीणों ने अमन विहार बिजली घर पर जमकर हंगामा किया। किसानों ने बताया कि चौबीस घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से पानी की किल्लत हो गई है। बीते बुधवार की देर शाम आए भंयकर तूफान व बारिश के बाद सलारपुर गांव बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गुरुवार दोपहर तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं होने पर किसानों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस बात से गुस्साए किसान अमन विहार कॉलोनी में बिजलीघर पर पहुंच गए। यहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को और पशुओं को पानी तक पीने को नहीं मिल रहा है। बिजली कर्मचारी ने बताया कि सलारपुर गांव के ट्रांसफार्मर की खूंटी में फाल्ट होने की वजह से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। कर्मचारिय...