रुद्रपुर, मई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जेसीज पब्लिक स्कूल के सत्र 2017 के विज्ञान वर्ग के मेधावी छात्र रहे अमन प्रताप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। विद्यालय सभागार में विद्यालय के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर, निदेशक सुधांशु पंत ने अमन प्रताप सिंह का स्वागत किया। इस दौरान अमन प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने टिप्स दिए। साथ ही विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों के के उत्तर भी दिए। अमन प्रताप सिंह तीसरी कक्षा से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई जेसीज पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद दिल्ली विवि के हिन्दू कॉलेज से भौतिकी ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में समाजशास्त्र उनका मुख्य विषय था। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ अनेक प्रतियोगिता...