गढ़वा, अगस्त 28 -- कांडी, प्रतिनिधि। थाना प्रांगण में गुरुवार को पुलिस व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार ने की । बैठक में उपस्थित जनप्रतिधियों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यवस्था पुलिस अकेला नहीं कर सकती। उसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। पुलिस जनता के लिए होती है। अतः थाना क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधि पुलिस का हर कदम पर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़े विवाद अधिक हैं। सभी जनप्रतिधियों से अपील करते हैं कि इस तरह के छोटे मोटे भूमि विवाद को पंचायत स्तर पर ही निपटाने का काम करें। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायत से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कहा कि कांडी पोखरा स्थित सूर...