कुशीनगर, जनवरी 14 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले 6 महीना से कप्तानगंज में दो गुटों में वर्चस्व की जंग को लेकर अमन चैन में खलल पड़ गया है। वर्चस्व के इस जंग में क्षेत्र की शांति व्यवस्था तो भंग हो ही रही है, लगातार हो रही घटनाओं से कस्बे के संभ्रांत जन और व्यवसाईयों में भय का माहौल हो गया है। पिछले दो महीना में दूसरी बार लेकिन इस बार कस्बा के हृदय स्थल मंगल वाली बाजार में असलहा से फायरिंग की घटना सोमवार की रात अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया। बिजली कटे होने से अंधेरा छाया था तथा अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाशों ने एक परिवार के घर में घुसकर असलहा के बल पर कोहराम मचाने का असफल प्रयास किया। अचानक गोली की आवाज सुनने से मोहल्ले में भगदड़ मच गई तथा जो भी लोग घर के बाहर थे जान बचाने के लिए आनन फानन में अपने घरों में घुस गए। इससे पहले करीब 20 द...