अंबेडकर नगर, मार्च 21 -- अम्बेडकरनरग, संवाददाता। देश में अमन चैन की दुआ के बीच शुक्रवार को मस्जिदों में विशेष नमाज अदा हुई। पवित्र रमजान माह के तीसरे शुक्रवार को मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। साथ ही एक दूसरे को बधाई भी दी। इस बीच उलमा ने लोगों से अपील किया कि इस पवित्र माह में कोई ऐसा काम न करें, जिससे किसी को ठेस पहुंचे। अधिक से अधिक दान करें। उधर विशेष नमाज को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए थे। प्रमुख मस्जिदों व चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई, तो संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगाह रखी जा रही थी। मुकद्दस रमजान के तीसरे शुक्रवार को विशेष नमाज अदा करने का उल्लास सुबह से ही लोगों में दिखा। जेसे जैसे नमाज का समय होने लगा, लोगों का संबंधित मस्जिदें में नमाज ...