मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- जनपद के युवा उद्यमी और फैसपी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (मारवाड़ी सॉफ्टवेयर) के निदेशक तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर के स्पेशल सेक्रेटरी अमन गुप्ता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईंआईंटी) पटना के 12वें दीक्षांत समारोह में एआई एवं डेटा साइंस इंजीनियरिंग में एम.टेक की उपाधि प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विशेष अतिथि तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल बी.आर. शंकरानंद विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बी.आर. शंकरानंद ने अमन गुप्ता को एम.टेक की उपाधि प्रदान की। अमन गुप्ता ने कहा कि आईआईटी पटना से एआई एवं ड...