धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, प्रतिनिधि। यूपी के गैंगस्टर अमन सिंह को धनबाद जेल में गोली मारने के आरोपी यूपी के प्रतापगढ़ निवासी सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नूतन एक्का की अदालत ने मंगलवार को तीन वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई। पहचान छिपाने के मामले में उसे सजा सुनाई गई। आरोपी के खिलाफ पहचान छिपाने व पुलिस को दिग्भ्रमित करने के आरोप में 13 दिसंबर 2023 को मुनीडीह थाने में अलग से प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अदालत ने सजा के साथ उसपर पांच हजार जुर्माना भी लगाया है। 25 नवंबर-2023 को पुलिस ने उसे डीएवी मैदान मुनीडीह से चोरी की बाइक के साथ पकड़ा था। उस वक्त रितेश यादव ने अपना नाम सुंदर महतो और पता तेलो चंद्रपुरा बोकारो बताया था। धनबाद जेल में तीन दिसंबर-2023 को उसने अमन सिंह को गोलियों से भून दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान ...