बागपत, मार्च 3 -- माह-ए-मुबारक रमजान का पहला रोजा रविवार को अकीदत के साथ रखा गया। रोजेदार पुरुष-महिलाओं और बच्चों ने रोजा रखने के बाद दिन में नमाज, तिलावते कलाम-ए-पाक और इबादते इलाही में दिन गुजारा। दिन में सुहाने मौमस के बीच भूख-प्यास के एहसास को भूलाकर लोग इबादत में मशगूल रहे। शाम को मगरिब की अजान के बाद रोजेदारों ने रोजा खोला। रोजा खोलने के बाद रोजेदारों ने मस्जिदों में मुल्क में अमन चैन की विशेष दुआ की। रात में तरावीह की नमाज अदा की गयी। छोटे-छोटे बच्चों ने भी बड़े हौसले के साथ रोजा रखा। पहला रोजा होने की वजह से रविवार को दोपहर से ही घरों में इफ्तार की तैयारियां शुरू हो गयी थी। घरों में इफ्तार के वक्त तरह-तरह के पकवान से दस्तरख्वान सजे थे। शाम को मगरिब की अजान के साथ ही रोजेदारों ने खजूर, पानी और शर्बत के साथ रोजा खोला। ---- असर की नमा...