कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर ने गोरखपुर को छह विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कुशीनगर में खेले जा रहे सेना कप राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें अमन चौहान की शानदार पारी की बदौलत कानपुर ने गोरखपुर को हराया। कुशीनगर स्थित स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में गोरखपुर मंडल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 136 रन बनाए। टीम की ओर से रजत श्रीवास्तव ने 40 रन, आनंद दुबे ने 23 रन व आर्यन चंद्र अग्रवाल ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में आदित्य दीक्षित ने तीन, दिव्यांशु पांडे व देवांश चतुर्वेदी ने दो-दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी कानपुर (कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन) ने 13.5 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीता। टीम की...