अमरोहा, मई 28 -- थाना परिसर में बुधवार को आगामी ईद उल अजहा त्योहार के मद्देनजर अमन कमेटी की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि त्योहार पर कोई नई परंपरा नहीं शुरू करें। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार प्रेम का प्रतीक होते हैं, ऐसे में एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए मनाएं। कुर्बानी तय स्थान पर ही करें। पशुओं के अवशेषों को तुरंत डिस्पोज करें, इधर-उधर ना डालें। क्राइम कंट्रोल के लिए जनता से सहयोग की अपील भी की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित आर्य, डा.शुभम शर्मा, चंद्रपाल सिंह आजाद, हनीफ अंसारी, शेख चिरागुद्दीन, शब्बीर अहमद, सरफराज, सनान आफंदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...