अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मथुरा रोड स्थित श्री महेश्वर इंटर कॉलेज के मैदान पर अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी और गंगा क्रिकेट एकेडमी की सीनियर टीमों के बीच 35-35 ओवर का मैच खेला गया, जिसमें अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने गंगा क्रिकेट एकेडमी को 133 रन के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 387 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। अमन सोनी ने शानदार शतकीय पारी 48 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। हर्ष माहौर ने 38 गेंदों में 86 रन की बेहतरीन पारी खेली, 9 छक्के और 6 चौके जड़े। गंगा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज कुमार ने चार विकेट लिए। गंगा क्रिकेट एकेडमी की ओर से आनंद गौतम ने 61 गेंदों में 150 रन की पारी खेली, जिसमें 16 छक्के और 10...