संभल, जून 7 -- जनपद में बकरीद का पर्व पूरी अकीदत और शांति के साथ मनाया गया। जिले की 105 ईदगाहों और 688 मस्जिदों में हजारों लोगों ने सजदे में झुककर देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी। बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें साम्प्रदायिक सौहार्द और एकता की झलक देखने को मिली। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सरायतरिन, संभल सहित कई स्थानों पर ईदगाहों और मस्जिदों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। ईदगाहों और मस्जिदों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कहीं भी किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई। पुलिस और प्रशासन की सतर्कता से त्योहार पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ग...