बलिया, जुलाई 9 -- बलिया। जिला खेल कार्यालय की ओर आयोजित जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। शूटिंग रेंज में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कुल 42 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 10 मीटर एयर पिस्टल में अमन सिंह ने प्रथम, लक्ष्य सिंह ने द्वितीय व आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में अदित्रि रंजन प्रथम, तोशी द्वितीय व शांभवी तृतीय स्थान पर रहीं। 10 मीटर एयर राइफल में बालक वर्ग में अराफ अली प्रथम, पवन कुमार चौधरी द्वितीय व रुद्रांश राठौर ने तृतीय स्थान पर निशाना लगाया, वहीं बालिका वर्ग में परिधि वर्मा ने प्रथम, नव्या सिंह ने द्वितीय व रागिनी जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष इं. अरुण सिंह व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन क...