लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के अमन कुमार विशेष सांत्वना पुरस्कार मिलेगा। साथ ही किरोरीमल विश्वविद्यालय दिल्ली के निखिल भास्कर को भी सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार पं. सुदामा दूबे स्मृति एवं दर्शन न्यास की ओर से आयोजित युवा कहानी प्रतियोगिता में बेहतरीन कहानी लेखन पर मिलेगा। न्यास के अध्यक्ष डॉ. अमित द्विवेदी ने बताया कि निखिल भास्कर शॉप ऑन रेंट और अमन को चिंता की लपटें कहानी लिखने पर यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपये और प्रमाणपत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...