मैनपुरी, मई 8 -- शहर के भांवत चौराहा स्थित अमन इंटरनेशनल स्कूल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा की गई। प्रबंधक नितिन चौहान, मुख्य संरक्षक सौरभ उपाध्याय ने विद्यार्थियों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया। पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और आतंकियों को मार गिराया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गाने व भाषण सुनाए। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य डा. गौरव अग्रवाल ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना के हथियारों के विषय में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...