बदायूं, सितम्बर 17 -- बदायूं। शहर निवासी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मोहम्मद अमन आलम का इंग्लैंड की सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में दो वर्षीय बैरिस्टर कोर्स के लिए चयन हुआ है। बता दें कि इसी संस्थान में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरु, सरदार वल्लभभाई पटेल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के पहले भारतीय जज जस्टिस सैयद महमूद एवं फेडरल कोर्ट के भारतीय जज शाह सुलेमान आदि ने बैरिस्टर की शिक्षा ग्रहण की थी। अमन आलम बदायूं शहर के एक प्रसिद्ध राजनैतिक व कानूनी परिवार से संबंध रखते हैं। वह अपने परिवार में सातवीं पीढ़ी के वकील है। इनके पिता अनवर आलम जिले की सीनियर अधिवक्ता हैं व डेढ़ दशक से भी अधिक समय तक डीजीसी सिविल के पद पर रहें हैं। उनके दादा पूर्व विधायक मौलवी फखरे आलम जिले के मशहूर राजनेता के साथ वकील थे। 2022 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी से विधि स्नातक क...