छपरा, अक्टूबर 27 -- अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर बाजार स्थित बाईपास चौक देवी मंदिर के समीप एनडीए समर्थित भाजपा का चुनावी कार्यालय रविवार को उद्घाटित किया गया। उद्घाटन भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान आईटी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह और समाजसेवी मनन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंटू सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है। अमनौर सहित सारण जिले की सभी सीटों पर जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और एनडीए की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और विकसित बिहार की परिकल्पना साकार हो रही है। कानून के रा...