सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- बाजपट्टी। गणतंत्रता दिवस के अवसर पर अमनौर (सारण) से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने अपने निजी कोष से नवनिर्मित भवन का चाभी शहीद रामफल मंडल के परिजनों को सौपा। शहीद के पैतृक गांव मधुरापुर में आयोजित एक सादे समारोह में शहीद के भतीजा अमीरी लाल मंडल को चाभी सौंपते हुए विधायक ने शहीद की स्मृति संजोने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शहीद रामफल मंडल के नाम पर पुस्तकालय स्थापित करने की भी घोषणा की। करीब आठ लाख की लागत से बने तीन कमरे का भवन सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित है। इससे शहीद के परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया। समारोह में वक्ताओं ने विधायक कृष्ण कुमार मिंटू की प्रशंसा की। वहीं शहीद रामफल मंडल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विनोद बिहारी मण्डल, राहुल मण्डल, बबलू मण्डल, संजय राय, मुखिया ल...