सच्चिदानंद ओझा, सितम्बर 4 -- गंडक, मही और डबरा नदियों से घिरे बिहार के सारण जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र की जमीन भले ही उपजाऊ है, पर यहां सियासी मैदान थोड़ा जटिल है। यह सीट 2008 के परिसीमन में अस्तित्व में आई और अब तक तीन बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। तीनों चुनावों में हर बार अलग-अलग समीकरणों के आधार पर एनडीए ने बाजी मारी। चुनावी दंगल में उतरे पहलवानों के बीच मुकाबला कांटे का रहा और डेढ़ दशक में जीत का अंतर लगातार घटता गया। पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले कृष्ण कुमार मंटू अभी नीतीश सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। यह सीट एनडीए के लिए दो वजहों से अहम है। एक तो वर्तमान विधायक राज्य सरकार में मंत्री हैं और दूसरा अमनौर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का गृह क्षेत्र है। मंटू 2010 में जदयू से जीते थे। उन्होंने निर्दलीय...