छपरा, अक्टूबर 13 -- अमनौर, एक संवाददाता । चुनाव आयोग व जिला प्रशासन के निर्देश पर आगामी विधान सभा की शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अमनौर पुलिस ने कमर कसनी शुरू कर दी है । थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं ताकि वोटरों में किसी तरह का भय नहीं रहे । सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अबतक 10 पर सीसीए, 608 लोगों पर 107 की निषेधात्मक कार्रवाई की है । साथ ही 120लोगों पर (आदतन अपराधी) 129 की कार्रवाई की गई है ।यह जानकारी थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार ने दी । थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह दृढ संकल्पित है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...