छपरा, जुलाई 18 -- छपरा/ अमनौर, हसं/ एसं। जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर में बारात जा रहे बारातियों के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गयी, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलते त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी, अमनौर भेजा गया। अमनौर थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है। वही स्थिति तनाव पूर्ण न हो, इसको देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान पहुंच गए।. सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस घटना को उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है और थानेदार को सभी बिंदुओं पर जांच कर जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जैसी जानकारी मिली कि घटनास्थल पर डी...