छपरा, नवम्बर 27 -- 29 नवम्बर को उपमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, दिग्गज नेताओं-कलाकारों की रहेगी मौजूदगी मढ़ौरा/अमनौर। एक संवाददाता अमनौर के पीएम श्री हाई स्कूल खेल मैदान स्थित बहुरिया रामस्वरूप देवी नगर में इस बार भोजपुरी साहित्य का सबसे बड़ा मंच सजने जा रहा है। यहां 28वां अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक आयोजित है। उद्घाटन 29 नवंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें साहित्य से लेकर कला-संस्कृति तक का भव्य संगम देखने को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद व प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मंच साझा करेंगे। वहीं भ...