छपरा, नवम्बर 29 -- अमनौर, एक संवाददाता । अमनौर बाजार स्थित पूर्वारी पट्टी गांव में शनिवार को वीरांगना बहुरिया रामस्वरूपा देवी की 72वीं पुण्यतिथि पर क्षत्रिय एकता मंच, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेस नेता जयंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने बहुरिया के तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्वतजनों ने वीरांगना के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला महासचिव ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बहुरिया रामस्वरूपा देवी बिहार की लक्ष्मीबाई और नारी शक्ति की सच्ची प्रतीक थीं। सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान जब उनके पति जेल गए, तब उन्होंने स्वयं स्वतंत्रता आ...