छपरा, दिसम्बर 4 -- अमनौर। अमनौर कॉलेज रोड पर बाइक सवार उचक्कों ने गुरुवार को एसबीआई के एक खाताधारी से 85 हजार रुपये झपट्टा मारकर उड़ा लिए। पीड़ित पहाड़पुर निवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह हैं। उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, श्री सिंह ने अमनौर स्थित एसबीआई शाखा से 85 हजार रुपये निकाले थे और बैंक से कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़ी अपनी बाइक के पास पहुँच ही रहे थे कि इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात उचक्के आए और उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर पूर्व दिशा की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वे चेकबुक और नकदी बैग में रखकर घर लौट रहे थे। घटना की सूचना पर डीएसपी नरेश पासवान और थानाध्यक्ष जयंत कुमार मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू कर दी। डीएसपी पासवान ने बताया कि मामला दर्...