छपरा, मई 21 -- अमनौर । सूबे के मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने अमनौर में करोड़ों की लागत से बननेवाली दो पक्की सड़कों के सुदृढ़ीकरण व निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया । कन्या मिडिल स्कूल अमनौर -तरैया पथ से पशुरामपुर गंडक डैम तक लगभग तीन किलोमीटर व दूसरा बगही -कुआरी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से गोसी ऊमनौर आरईओ पथ तक 855 मीटर सड़क निर्माण किया जायगा। मंत्री ने कहा कि विधान सभा के हर क्षेत्र का कोना -कोना में विकास करना मेरा लक्ष्य है । बिहार के मुखिया विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दृढ़ संकल्प भी है कि हर गांव -गली तक विकास का प्रकाश पहुंचे। कोई भी गांव छूटे नहीं। हम विकसित बिहार के साथ विकसित अमनौर के लिये दृढ़ संकल्पित हैं । विकास के मामले में अमनौर अव्वल होगा। क्षेत्र के हर गांव - गली को स्वास्थ्य ,शिक्षा,बिजली,सड़क व स्वच्छ प...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.