छपरा, अगस्त 3 -- अमनौर। थाना क्षेत्र के पुरैना दलित बस्ती गांव में शनिवार की देर रात्रि अचानक ठनका गिरने से चार झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक हो गई। इस दौरान झोपड़ी में सोयी एक महिला व एक मवेशी बुरी तरह झुलस गये। महिला को ग्रामीणों ने आनन- फानन में सीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया। घायल महिला लालजी राम की पत्नी शनिचरी देवी 70 वर्ष बतायी गयी है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि सभी परिजन खाना खाकर सो गए। रात में बारिश हो रही थी। अचानक गर्जन हुआ। बिजली के गिरने का पता नहीं चल पाया। कुछ देर बाद आग की उठती लपटें देख लोग चिल्लाने लगे। लोगों की आवाज सुन झोपड़ी की ओर भागे तबतक आग की लपटें बढ़ गईं। लोटा-बाल्टी के सहारे आग पर काबू करना चाहा तबतक सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस दौरान झोपड़ी में सोई...